नीति आयोग की बैठक में नहीं पहुंचे नितीश कुमार, विपक्ष उनके नहीं आने पर उठा रहा सवाल

फोटो क्रेडिट: आईएएनएस

The Hindi Post

पटना | शनिवार को दिल्ली में हुई नीति आयोग की बैठक हुई. इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में इंडिया गठबंधन के कई मुख्यमंत्री भी शामिल नहीं हुए. एनडीए में शामिल जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बैठक में शामिल नहीं होने पर विपक्ष सवाल उठा रहा है.

राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार जाकर भी क्या करते. नीतीश कुमार अंदर से भाजपा से पूरी तरह नाराज हैं और उनको डर भी सता रहा है कि भाजपा उनके साथ खेल करेगी. नीतीश कुमार की क्या गारंटी है कि वह पाला नहीं बदलेंगे?

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार दाएं हाथ से जो करते हैं, वह बाएं को पता नहीं चलता है. ऐसे में नीतीश कुमार कुछ भी कर सकते हैं. भाजपा अपनी सहयोगी पार्टियों को तोड़ेगी. यह भी नीतीश कुमार को पता है.

जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री के नहीं जाने पर कहा कि पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह नीति आयोग के सदस्य हैं और इस बैठक में बिहार की बात रखेंगे. इसके अलावा मुख्य सचिव भी बैठक में भाग लेने गए हैं.

उन्होंने कहा कि आप लोग जानते हैं कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजीव रंजन का निधन हो गया है. उनका अंतिम संस्कार था. इसके अलावा कई अन्य काम हैं. बिहार की बात वहां रखी गई है.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!