नदी में बही कार, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान, वीडियो हुआ वायरल
मध्यप्रदेश | मध्य प्रदेश के पन्ना स्थित बधौरा गांव में एक कार ड्राइवर ने अपनी जान बचाने के लिए कार से छलांग लगा दी. लेकिन, कार को बचा न सका.
उसकी बोलेरो पानी में बह गई. इलाके के लोगों ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी का बहाव काफी तेज है. वाहन पानी में पूरी तरह से डूबा हुआ है. दूसरी ओर युवक कार के पास जाता हुआ दिखाई दे रहा है और कुछ दूर पर तमाशबीन खड़े हैं. युवक की मदद को आगे आते कुछ लोग भी इस वीडियो में देखे जा सकते हैं.
लेकिन, ग्रामीणों की मेहनत रंग नहीं लाई और कार पानी में बहती चली गई. बताया जा रहा है कि कार चालक पथरहा निरंकार आश्रम से धरवारा की ओर जा रहा था. वह सलेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बधौरा पंचायत के निरंकार आश्रम के समीप नदी के बहाव में फंस गया.
गनीमत रही कि कार में ड्राइवर ही सवार था. उसने कूदकर अपनी जान बचाई. पन्ना जिले में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते यहां के नदी नाले उफान पर हैं.
Panna, Madhya Pradesh: In Badhaura village, a Bolero car was swept away by the strong waterflow. The driver escaped by jumping out. pic.twitter.com/zL9I7NBQoo
— IANS (@ians_india) July 27, 2024
अभी कुछ इलाकों में समस्या जस की तस बनी हुई है. लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी नालों को पार कर रहे हैं. जिले में अभी भी रुक-रुक कर बरसात हो रही है. जगह-जगह पर जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं.
आईएएनएस