पिथौरागढ़ में भारी बारिश का कहर, गंगोत्री में भागीरथी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही, VIDEO

भागीरथी नदी का पानी गंगोत्री धाम में घाट में ऊपर तक आ गया है इसलिए पुलिस प्रशासन ने लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट करना शुरू कर दिया है

The Hindi Post

गंगोत्री/पिथौरागढ़ | उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है. पहाड़ी जिलों में मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है.

वहीं पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, टिहरी इन सभी जिलों में जमकर भारी बारिश हो रही है. राज्य की सभी नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है.

सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. पिथौरागढ़ में रामगंगा और काली नदी उफान पर है. वहीं पिथौरागढ़ में भारी बारिश से कई सड़कों पर मलबा आ गया है. इससे रोड बंद हो गए है.

भारी बारिश से थल मुनस्यारी मोटर मार्ग, धारचूला तवाघाट मोटर मार्ग, गंगोलीहाट बेरीनाग मोटर मार्ग, राईआगर सेराघाट अल्मोड़ा मोटर मार्ग बंद हो गया है. मौसम विभाग ने पिथौरागढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके कारण पिथौरागढ़ डीएम ने स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है.

वहीं गंगोत्री धाम में भागीरथी नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. भागीरथी नदी का पानी गंगोत्री धाम में घाट में ऊपर तक आ गया है. जिसके बाद यहां पुलिस प्रशासन ने लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट करना शुरू कर दिया है.

श्रद्धालुओं को घाट से हटाया जा रहा है. नदी के तेज बहाव को देखते हुए सभी श्रद्धालुओं को नदी में स्नान करने पर रोक लगा दी है. जन सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने श्रद्धालुओं को नदी के आस पास जाने से रोका दिया है.

आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!