चुनाव के बाद यहां हुई हिंसा, गोलीबारी में एक की मौत, दो घायल

The Hindi Post

छपरा | बिहार की सारण लोकसभा सीट पर सोमवार को हुए पांचवें चरण के मतदान के बाद मंगलवार को दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. इस झड़प में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि सोमवार को सारण के कुछ मतदान केंद्रों पर हंगामा हुआ और मारपीट की घटना हुई थी.

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के एक मतदान केंद्र के पास पहुंचने के बाद भाजपा के कार्यकर्ता भड़क गए थे. इसके बाद हालांकि पुलिस ने मामले को निपटा दिया था और शांतिपूर्ण चुनाव कराने का दावा किया था.

इस मामले में मंगलवार को एक बार फिर विवाद बढ़ गया. छपरा के भिखारी ठाकुर चौक के पास गोलीबारी हुई जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और दो व्यक्ति घायल हो गए.

घायलों को पटना रेफर कर दिया गया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राजद और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ था. उसी विवाद में कुछ लोगों ने गोलीबारी की. तीन लोगो को गोली लगी है, जिसमें एक की मौत हो गई है जबकि दो लोग अस्पताल में भर्ती हैं.

उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. क्षेत्र में तनाव व्याप्त है.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!