आईएसआईएस में शामिल होने जा रहा था आईआईटी का छात्र, पुलिस ने पकड़ा

The Hindi Post

गुवाहाटी | आईआईटी-गुवाहाटी के एक छात्र को शनिवार रात असम के कामरूप जिले के हाजो के पास पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दरअसल, यह छात्र कथित तौर पर ISIS में शामिल होने जा रहा था. यह जानकारी पुलिस ने दी.

असम के पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया, “आईएसआईएस के प्रति निष्ठा जताने वाले आईआईटी-गुवाहाटी के छात्र को हिरासत में लिया गया है. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) कल्याण कुमार पाठक ने कहा, “हमे इस बारे में एक ईमेल मिला. इसके तुरंत बाद हमने जांच शुरू कर दी. हमे जांच के दौरान पता चला कि यह ईमेल छात्र ने लिखा था और वह आईएसआईएस में शामिल होने जा रहा था.”

पाठक ने कहा कि इसके बाद आईआईटी-गुवाहाटी के अधिकारियों को सूचित किया गया. छात्र का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ था.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह छात्र दिल्ली के ओखला का रहने वाला है और फाइनल ईयर का स्टूडेंट है.

पुलिस के अनुसार, छात्र “लापता” था. उसे ढूंढा गया. वह गुवाहाटी से लगभग 30 किमी दूर हाजो इलाके में मिला.

पाठक ने कहा, “शुरुआती पूछताछ के बाद छात्र को एसटीएफ कार्यालय ले जाया गया.”

पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्र के कमरे (हॉस्टल के) से एक काले रंग का झंडा मिला है जो कथित तौर पर आईएसआईएस के झंडे जैसा है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!