दो भाजपा उम्मीदवारों ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इंकार

The Hindi Post

नई दिल्ली | भाजपा के दो लोकसभा उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. वडोदरा की वर्तमान सांसद और वर्तमान में यहां से भाजपा की उम्मीदवार रंजनबेन भट्‌ट ने चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई है. वहीं गुजरात के साबरकांठा से उम्मीदवार भीखाजी ठाकोर ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.

रंजनबेन भट्ट ने ट्विटर पर लिखा, “मैं रंजनबेन धनंजय भट्ट अपने व्यक्तिगत कारणों से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने की इच्छुक नहीं हूं.”

वही भीखाजी ठाकोर ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि वह व्यक्तिगत कारणों से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते. बता दे कि पार्टी ने उन्हें (भीखाजी ठाकोर) इस सीट से मौजूदा सांसद को हटाकर मैदान में उतारा था. हालांकि अब भाजपा उम्मीदवार भीखाजी ठाकोर ने चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा वाली पोस्ट सोशल मीडिया से हटा ली है.

पार्टी ने रंजन भट्ट को तीसरी बार वडोदरा से टिकट दिया था. इससे स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता नाराज थे. रंजन भट्ट का नाम भाजपा द्वारा जारी दूसरी सूची में घोषित हुआ था. रंजनबेन भट्‌ट को इस सीट से तीसरी बार टिकट मिलने पर काफी विरोध हुआ था. शनिवार को रंजनबेन भट्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि वह व्यक्तिगत कारणों से 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी.

भाजपा उम्मीदवार रंजनबेन भट्ट (फाइल फोटो/ क्रेडिट - आईएएनएस)
भाजपा उम्मीदवार रंजनबेन भट्ट (फाइल फोटो/ क्रेडिट – आईएएनएस)

दरअसल उनका नाम घोषित होने के बाद लगातार उनके खिलाफ पोस्टर वॉर चल रहा था. ऐसे में इस सीट पर उम्मीदवार बदलने की बात भी सूत्रों के हवाले से चल रही थी. अब उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने की बात कह दी है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी किसी को भी टिकट दे, एक कार्यकर्ता होने के नाते मैं उनके लिए काम करूंगी, मेरी पार्टी या पार्टी के अधिकारियों से कोई बात नहीं हुई है.

 भीकाजी ठाकोर (फाइल फोटो)

भीकाजी ठाकोर (फाइल फोटो)

शायद पार्टी को भी आश्चर्य होगा कि रंजन भट्ट ने ऐसा निर्णय क्यों लिया. उन्होंने कहा, पिछले 10 दिनों से जो कुछ भी हो रहा है, उससे मैं तंग आ गई हूं और अगर सेवा ही करनी है तो नरेंद्र मोदी के कार्यकर्ता के तौर पर करती रहूंगी इसके लिए सांसद होना जरूरी नहीं है. उन्होंने कहा, “पार्टी ने मुझे दो बार सांसद बनाया और इस बार भी टिकट दिया. मैं पीएम मोदी से बहुत खुश हूं और मैं वडोदरा में पार्टी को मजबूत करूंगी.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!