वांटेड गैंगस्टर को लाया गया भारत, 2008 से छुप कर रह रहा था चीन में
मुंबई | मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. कुख्यात गैंगस्टर प्रसाद विट्ठल पुजारी को पुलिस चीन से वापस मुंबई ले आई है. इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया था.
गैंगस्टर प्रसाद विट्ठल पुजारी (44) उत्तर-पूर्वी मुंबई के विक्रोली उपनगर का निवासी है. पुलिस अधिकारियों की एक टीम पुजारी को सुबह फ्लाइट से मुंबई लेकर पहुंची.
प्रसाद विट्ठल पुजारी – कुमार पिल्लई गिरोह का सदस्य है. उस पर कई गंभीर अपराधों को अंजाम देने का आरोप है. वह पिछले पांच सालों से फरार था.
पुजारी पर शिवसेना कार्यकर्ता की हत्या की कोशिश करना, अपहरण, जान से मारने की धमकी देना और मुंबई में बिल्डरों से जबरन वसूली करना जैसे गंभीर आरोप है.
साल 2020 में पुजारी ने अपनी मां इंदिरा विट्ठल पुजारी और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर 10 लाख रुपये की उगाही के लिए एक बिल्डर के अपहरण की साजिश रची थी. मुंबई पुलिस ने इंदिरा विट्ठल पुजारी को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन उनका बेटा भाग निकला था.
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि प्रसाद विट्ठल पुजारी चीन में छुपा हुआ था. वह साल 2008 से चीन में अस्थायी निवास वीजा पर रह रहा था. चीन उसे मुंबई पुलिस को सौंपने के लिए सहमत हो गया था. इसके बाद पुलिस की टीम शनिवार को उसे मुंबई ले आई.
अब उससे पूछताछ जारी है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)