BJP के जिला महामंत्री की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, फैली सनसनी, पुलिस कर रही जांच

प्रतीकात्मक फोटो

The Hindi Post

जौनपुर | जौनपुर सिकरारा थाना क्षेत्र स्थित बोधापुर गांव में बदमाशों ने गुरुवार सुबह ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर भाजपा जिला महामंत्री प्रमोद कुमार यादव की हत्या कर दी. दिन दहाड़े हुई वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और प्रमोद यादव को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

घटना की जानकारी होते ही जिला अस्पताल पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं. कुछ लोग चिन्हित किए गए हैं, जल्दी घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा.

प्रमोद कुमार यादव (52 वर्ष) गुरुवार सुबह अपने घर से कार से निकले ही थे. इसी दौरान बाइक पर सवार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक कर शादी का कार्ड देने की बात कही. वो रुक गए. जैसे ही रो रुके बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. गोली लगते ही घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई.

 प्रमोद यादव की फाइल फोटो

प्रमोद यादव की फाइल फोटो

मौके पर पहुंचे लोग उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह सहित पार्टी के तमाम नेता भी जिला अस्पताल पहुंच गए.

पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बताया कि घटना की वजह आपसी रंजिश हो सकती है. इस पर पूरी जानकारी प्राप्त की जा रही है. दो बाइक पर तीन हमलावर थे, जिनमें से दो बदमाश एक पर थे और एक शख्स एक बाइक पर अकेला था.

मृतक प्रमोद यादव को 2012 में मल्हनी विधानसभा से भाजपा ने प्रत्याशी बनाया था लेकिन उनका पर्चा खारिज हो गया था. इस दौरान धनजंय सिंह की दूसरी पत्नी जागृति सिंह भी चुनाव लड़ रही थी और सपा से कद्दावर नेता पारसनाथ यादव भी चुनाव मैदान में थे. पारसनाथ यादव चुनाव जीत गए थे.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!