कैफे में “माउथ फ्रेशनर” खाने के बाद लोगों को हुई खून की उल्टी, रेस्टोरेंट मैनेजर गिरफ्तार

The Hindi Post

गुरुग्राम | गुरुग्राम के सेक्टर 90 स्थित लाफोरेस्टा कैफे के मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस कैफे में 2 मार्च को एक अजीब वाकया घटा था. यहां कुछ लोगों ने डिनर किया था. इसके बाद उन्होंने कथित तौर पर ‘माउथ फ्रेशनर’ खाया था. इसको खाने के तुरंत बाद इन लोगों को खून की उल्टियां हुई थी. खून की उलटी करने वाले सभी लोग आपस में दोस्त है और इस रेस्टोरेंट में खाना खाने आए थे.

गिरफ्तार हुए शख्स की पहचान दिल्ली के कीर्ति नगर निवासी गगनदीप के रूप में हुई है. मामले की जांच के लिए मानेसर एसीपी के नेतृत्व में पुलिस टीम कैफे पहुंची थी लेकिन यहां ताला लगा था.

शिकायतकर्ता अंकित कुमार ने पुलिस को बताया, ”मैं 2 मार्च की शाम को अपनी पत्नी नेहा और दोस्त मणिका, दीपक अरोड़ा और हिमानी के साथ कैफे गया था.”

डिनर करने के बाद रेस्तरां के कैफे ने सभी को माउथ फ्रेशनर दिया था जिसे खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी.

अंकित ने बताया, “मैंने, मेरी पत्नी और दोस्तों ने माउथ फ्रेशनर खाया था. इसके बाद हमें खून की उल्टियां होने लगी थी.”

अंकित ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी बिगड़ती हालत के बावजूद रेस्तरां प्रबंधन और कर्मचारियों ने उनकी मदद नहीं की थी.

जांच के दौरान पता चला कि पीड़ितों को ‘ड्राई आइस’ (Dry Ice) दिया गया था, जो एक घातक एसिड है जिससे मौत भी हो सकती है. बाद में, सभी को अस्पताल ले जाया गया था.

खेड़की दौला थाने के एसएचओ मनोज कुमार ने कहा, “कैफे मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!