दर्दनाक घटना: पिकअप वाहन पलटने से 14 लोगों की मौत, 21 घायल
मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में दर्दनाक घटना घटी है. यहां एक पिकअप वाहन के पलट जाने से 14 लोगों की मौत हो गई है और 21 लोग घायल हो गए है. 14 मृतकों में 9 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं. 21 घायलों में 9 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं. हादसे की वजह अभी सामने नहीं आ है.
यह दुखद घटना शाहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत घटी है. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, पिकअप वाहन में लगभग 40 से ज्यादा यात्री सवार थे. सभी लोग निकटवर्ती जिले से एक विवाह समारोह से लौट रहे थे.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मृतकों की पहचान मदन सिंह (50), प्रीतम (16), पुन्नू (55), सोमबती (40), लाल सिंह (53), मुलिया देवी (60), तितली बाई (50), सावित्री (55), सरजू (45), रामीबाई (35), बसंती देवी (30), रामबाई (45), कृपाल (30) और भादुड़ी बाई (35) के रूप में हुई है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर शोक व्यक्त किया है. एक आधिकारिक बयान में CM यादव ने कहा कि घटना में हताहत लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री यादव के निर्देश पर कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके डिंडोरी पहुंच रही हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)