उपद्रवियों ने भगवान राम के पोस्टर फाड़े, लोग बैठे धरने पर, की कार्रवाई की मांग

सांकेतिक तस्वीर (फोटो: आईएएनएस)

The Hindi Post

बेंगलुरु | सोमवार को अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान देश भर में जश्‍न मनाया गया. वही कर्नाटक के बेंगलुरु ग्रामीण जिले में कुछ शरारती तत्वों ने सोमवार रात को भगवान राम के पोस्टर फाड़ दिए. यह घटना जिले के होसाकोटे तालुका के गिद्दाप्पनहल्ली गांव में हुई.

ग्रामीणों ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने धरना भी दिया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को शांत कराया. पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ने का आश्‍वासन दिया.

एक और घटना शिवमोग्गा जिले में हुई. यहां जब हिन्दू धर्म में आस्था रखने वाले लोग प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में मिठाइयां बांट रहे थे, एक महिला ने ‘अल्लाहु अकबर’ का नारा लगाना शुरू कर दिया. उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी भी की. पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया.

बाद में महिला के परिवार ने दावा किया कि वह किसी मानसिक बीमारी से पीड़ित है. यह कह कर उन्होंने उसे रिहा करा लिया.

घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री केएस ईश्‍वरप्पा ने कहा, “यह एक साजिश थी. महिला ने नारे लगाकर पीएम मोदी का अपमान किया. मैंने पुलिस से कहा है कि वह उसकी मानसिक स्थिति के बारे में खुद फैसला न करे और उसके खिलाफ FIR दर्ज करे. मैंने पुलिस से उसे गिरफ्तार करने के लिए भी कहा है.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!