पहले ईरान ने घुसकर मारा अब पाकिस्तान ने लिया बदला, ईरानी मीडिया का दावा – हमले में 7 लोगों की मौत

सांकेतिक तस्वीर (फोटो : हिंदी पोस्ट)

The Hindi Post

पाकिस्तान | पाकिस्तान ने गुरुवार को ईरान के सिस्तान-ओ-बलूचिस्तान प्रांत में “आतंकवादी ठिकानों” पर हमला किया. इसको पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई कहा जा रहा है. दो दिन पहले ईरान ने पाकिस्तान की सीमा में मिसाइल से हमला किया था.

एक बयान में, इस्लामाबाद में विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने समन्वित और विशेष रूप से लक्षित सटीक सैन्य हमलों की एक श्रृंखला को अंजाम दिया है. पाकिस्तान ने दावा किया कि इस ऑपरेशन के दौरान कई आतंकवादियों को मार गिराया गया.

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने इस ऑपरेशन का नाम ‘मार्ग बार सरमाचर’ रखा है.

एक सुरक्षा अधिकारी ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि “सभी लक्ष्यों पर सटीक निशाना साधा गया”.

इससे पहले मंगलवार को बलूचिस्तान के सीमावर्ती शहर पंजगुर में ईरान द्वारा किए गए हमलों में दो बच्चों की कथित तौर पर मौत हो गई थी.

जवाब में, इस्लामाबाद ने तेहरान को “गंभीर परिणाम” भुगतने की चेतावनी दी थी. साथ ही ईरान के राजदूत के पाकिस्तान लौटने पर प्रतिबंध लगा दिया है. पाकिस्तान ने अपने राजदूत को ईरान से वापस बुला लिया है.

इस बीच, मंत्रालय के बयान में यह भी कहा गया है कि “पिछले कई वर्षों में, ईरान के साथ बातचीत में, पाकिस्तान ने ईरान के अंदर पाकिस्तानी मूल के आतंकवादियों को मिली पनाह के बारे में अपनी गंभीर चिंता साझा की है.”

“पाकिस्तान ने इन आतंकवादियों की मौजूदगी और गतिविधियों के ठोस सबूतों के साथ कई डोजियर भी साझा किए. हालांकि, हमारी गंभीर चिंताओं पर कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते ये तथाकथित सरमाचर बेखौफ होकर निर्दोष पाकिस्तानियों का खून बहाते रहे.”

“आज सुबह की कार्रवाई इसी के मद्देनजर आतंकवादी गतिविधियों की खुफिया जानकारी मिलने पर की गई. यह कार्रवाई सभी खतरों के खिलाफ अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करने के पाकिस्तान के दृढ़ संकल्प की अभिव्यक्ति है.”

बयान में कहा गया, “इस जटिल ऑपरेशन का सफल क्रियान्वयन पाकिस्तान सशस्त्र बलों के पेशेवर होने का प्रमाण है. पाकिस्तान अपने लोगों को सुरक्षा देने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाना जारी रखेगा.”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी मीडिया ने दावा किया है कि पाकिस्तान के हमलों में सात लोग मारे गए है.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!