जापान में आया 7.4 तीव्रता का भूकंप, खौफनाक वीडियो आए सामने

सांकेतिक तस्वीर | हिंदी पोस्ट

The Hindi Post

जापान में सोमवार को डेढ़ घंटे के अंदर भूकंप के 21 झटके महसूस किए गए. एक भूकंप की तीव्रता तो 7.4 मापी गई. इसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. इस जानकारी को जापानी मौसम एजेंसी साझा किया है.

शिन्हुआ समाचार के अनुसार, होन्शू द्वीप के तटीय क्षेत्र इशिकावा में आए भूकंप की तीव्रता जापानी भूकंपीय तीव्रता पैमाने पर 7 से ऊपर दर्ज की गई. एशियाई देश के कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए.

जापान की मौसम एजेंसी ने कहा कि एक बड़ा भूकंप सोमवार शाम 4 बजकर 10 मिनट (स्थानीय समय) पर आया.

भूकंप का केंद्र इशिकावा के नोटो क्षेत्र में, वाजिमा पूर्व-उत्तरपूर्व में 30 किमी दूर 37.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 137.2 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था.

जापानी मौसम एजेंसी ने कहा कि नोटो क्षेत्र के लिए एक बड़ी सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. इस चेतावनी के अनुसार, समुद्र के किनारे के निगाटा, टोयामा, इशिकावा प्रान्तों में लोगों को तुरंत वहां से हटने के लिए कहा गया है.

जापानी पब्लिक ब्रॉडकास्टर एनएचके ने समुद्र में 5 मीटर तक लहरें उठने की चेतावनी दी है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!