बिहार जा रही वैशाली एक्सप्रेस में लगी आग, 19 यात्री घायल, इटावा में 12 घंटे के अंदर दूसरी घटना

The Hindi Post

इटावा | उत्तर प्रदेश के इटावा में वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में गुरुवार को आग लग गई. ट्रेन नंबर 12554 दिल्ली से सहरसा जा रही थी. फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के मैनपुरी आउटर फाटक के पास ट्रेन के कोच में आग लग गई. हादसे में 20 यात्री घायल हो गए हैं. इन्‍हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

इटावा सदर तहसील के तहसीलदार ने अपने एक बयान में बताया कि नई दिल्ली से सहरसा जंक्शन जाने वाली यात्री ट्रेन संख्या-12554 के एक कोच एस-6 में इटावा जंक्शन में अज्ञात कारण से आग लग गई. इस घटना में 20 यात्री आंशिक रूप से घायल हुए हैं, इनमें 13 को उत्तर प्रदेश आर्युविज्ञान संस्थान सैफई रेफर किया गया है एवं 7 का इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है व एक यात्री को डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है. इसमें कुछ यात्री बिहार और कुछ यूपी के हैं.


UP: दरभंगा एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, धू धू कर जली बोगी, VIDEO


देहात के पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि दिल्ली से सहरसा जंक्शन जाने वाली ट्रेन संख्या-12554 के एक कोच एस-6 में आग लग गई थी. पता लगते ही तत्काल रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. इस हादसे में किसी जनहानि की खबर नहीं है. ट्रेन 30-35 मिनट के लिए रोकी गई थी. हादसे के शिकार अधिकतर रेल यात्री छठ पूजा में शामिल होने जा रहे थे.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!