हमास के आतंकियों ने मासूमों को भी बनाया निशाना, मिले 40 बच्चों के शव, कई के थे सिर कलम
7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर हमला बोला था. इसके बाद से इजराइल और हमास के बीच जंग चल रही है. अब एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है.
इजराइल के किबुतज कफर अजा में इजराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) को 40 बच्चों की लाश मिली है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें कुछ के सिर भी कटे हुए हैं. दरअसल, आईडीएफ ने विदेशी प्रेस को किबुतज कफर अजा के उस इलाके में जाने की अनुमति दी जहां हमास के आतंकियों ने जम कर खून बहाया था.
इस दौरान पत्रकारों ने घटनास्थल का सर्वेक्षण किया. i24 न्यूज इंग्लिश की रिपोर्टर निकोल जेडेक भी इस इलाके में घूमी.
निकोल जेडेक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, “सैनिकों ने मुझे बताया कि उनका मानना है कि 40 शिशु/बच्चे मारे गए है. मरने वालों की सटीक संख्या अभी भी अज्ञात है क्योंकि सेना घर-घर जा रही है और अधिक इजरायली हताहतों का पता लगा रही है.”
Soldiers told me they believe 40 babies/children were killed. The exact death toll is still unknown as the military continues to go house to house and find more Israeli casualties. https://t.co/PEGSFXgb9x
— Nicole Zedeck (@Nicole_Zedek) October 10, 2023
i24 न्यूज इंग्लिश के वीडियो ट्वीट में एक इजरायली सैनिक को स्पष्ट सुना जा सकता है कि हमास आतंकियों ने महिलाओं और बच्चों का गला-सिर काटा है.
“They chopped heads of children and women,” says David Ben Zion, Deputy Commandee of Unit 71 to our @Nicole_Zedek, while reporting from the massacre in Kfar Aza in southern Israel pic.twitter.com/IHSB0ywMbF
— i24NEWS English (@i24NEWS_EN) October 10, 2023
इजराइल डिफेन्स फोर्सेज के मेजर जनरल इताई वेरुव ने इस घटना को एक युद्ध से कहीं अधिक बताया और इसे “नरसंहार” करार दिया.
‘It’s not a war, it’s not a battle. It’s a massacre’
Journalists are let into Kfar Aza for the first time, four days after the community came under the shock attack by Hamas terrorists
IDF Major General Itai Veruv describes the scene of brutal violence, where whole families… pic.twitter.com/HJzoMKj2Ta
— i24NEWS English (@i24NEWS_EN) October 10, 2023
हमास द्वारा किए गए हमले के बाद शिशुओं/बच्चों और उनके माताओं और पिताओं के शव उनके रहने के स्थान पर मिले है. इजराइल के नागरिकों पर बंदूकों, हथगोले और चाकुओं से हमला किया गया था.
कई परिवारों को गोलियों से भून दिया गया था.
i24NEWS Correspondent @Nicole_Zedek reports from Kibbutz Kfar Aza, a quarter-mile from the Gaza border, and recounts the atrocities that were committed in the small community which remains an active scene as soldiers clear booby traps and recover the bodies of dozens of victims pic.twitter.com/J4ZfWZQYHp
— i24NEWS English (@i24NEWS_EN) October 10, 2023
फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सैनिका का कहना है कि उन्होंने यहां ऐसी चीजें देखीं जिसे उन्होंने अपने जीवन में कभी नहीं देखा. उन्होंने कहा कि यह कुछ ऐसा हुआ है जिसकी कल्पना यूरोप में हुए यहूदियों के साथ नरसंहार में से किया जा सकता है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क