1500 हमास आतंकियों के शव इजराइल की सीमा में बिखरे मिले

Photo: IANS

The Hindi Post

इजराइल डिफेन्स फोर्सेज (इजराइल रक्षा बल) ने मंगलवार को दावा किया कि उसके देश की सीमा के अंदर 1500 हमास आतंकियों के शव बिखरे मिले. बता दे कि इजराइल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से जंग जारी है. पहला हमला हमास की तरफ से किया गया था. इसके बाद इजराइल ने पलटवार किया.

स्काई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल डिफेन्स फोर्सेज यानि IDF ने यह भी कहा है कि हमास द्वारा किए गए हमले के बाद से 900 इजरायली मारे गए हैं. इसमें 11 अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं. जान गंवाने वालों में 123 सैनिक भी शामिल हैं.

सेना ने कहा कि दर्जनों इजरायली लड़ाकू विमानों ने रात भर गाजा के घनी आबादी वाले रिमल और खान यूनिस इलाकों के 200 से अधिक ठिकानों पर हमला किया.

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, IDF ने कहा कि उसने खान यूनिस में एक मस्जिद के अंदर स्थित हमास आतंकवादियों के हथियार भंडारण स्थल, और “हमास के आतंकवादी गुर्गों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ऑपरेशनल आतंकी बुनियादी ढांचे” पर हमला किया. इस सब को तबाह कर दिया गया है.

मंगलवार सुबह एक प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए, IDF के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेचट ने कहा: “हमने सीमा बाड़ (गाजा में) पर कमोबेश पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया है. उम्मीद है कि अगले कुछ घंटों में कार्य पूर्ण हो जाएगा.”

फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि गाजा में इजरायली बम विस्फोटों में 704 फिलिस्तीनी मारे गए, जिनमें 143 बच्चे और 105 महिलाएं शामिल हैं. जबकि 4,000 लोग घायल हुए हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!