इजराइल पर हमास के हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने दी प्रतिक्रिया

PM Narendra Modi (2)

Photo: Qamar Sibtain/IANS

The Hindi Post

हमास के आतंकियों ने शनिवार को इजरायल पर हमला कर दिया. यह हमला कितना बड़ा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि केवल 20 मिनट की अवधि में 5,000 रॉकेट दागे गए. ये राकेट हमास ने इजराइल पर दागे.

हमास ने कहा कि उसने “20 मिनट में 5,000 से अधिक रॉकेट दागे हैं. वही इस्राइल ने ‘युद्ध के लिए तैयार’ होने की बात कही और कहा कि हमास को उसकी हरकत के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

इस घटनाक्रम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी प्रतिक्रिया आई है. PM मोदी ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम इस कठिन समय में इजरायल के साथ एकजुटता से खड़े हैं.

टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक, 40 इजराइली नागरिकों की जान चली गई है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!