पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के ड्राइवर ने महिला के चेहरे पर थूका, VIDEO हुआ वायरल

The Hindi Post

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के ड्राइवर ने एक महिला के साथ घिनौना व्यवहार किया है. दरअसल लंदन में एक महिला ने नवाज की कार को रास्ते में रोककर उनसे कुछ ऐसा कह दिया कि उनका ड्राइवर बौखला गया. इसके बाद ड्राइवर ने महिला के चेहरे पर थूक दिया. क्योंकि महिला अपने फोन से रिकॉर्डिंग कर रही थी इसलिए यह घटनाक्रम भी रिकॉर्ड हो गया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

महिला ने क्या कहा था?

जब महिला नवाज शरीफ की कार के पास पहुंची तो उसने कहा कि मैंने सुना है कि आप भ्रष्ट पाकिस्तानी राजनेता हैं. महिला के ऐसा कहते ही ड्राइवर ने महिला पर थूक दिया और खिड़की का शीशा चढ़ाकर आगे बढ़ गया.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो पर लाखों व्यूज है. लोग नवाज शरीफ की निंदा कर रहे है और इस हरकत को घटिया बता रहे है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!