मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे से फिसला निजी विमान, हादसे में 3 लोग घायल
मुंबई | विशाखापत्तनम से मुंबई आ रहा एक निजी व्यावसायिक विमान, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रन पर गुरुवार को फिसल गया. इस दुर्घटना में कम से कम तीन लोग घायल हो गए. विमान में छह यात्री और दो चालक दल के सदस्य थे.
वीटी-डीबीएल, एक चार्टर लियरजेट व्यावसायिक विमान है, जो लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त शाम करीब 5.30 बजे भारी बारिश हो रही थी और विजिविलिटी काफी कम थी. उसी दौरान यह हादसा हो गया.
The charter plane from Visakhapatnam crashed while landing at Mumbai airport.
Resulting in three injuries after it skidded off the runway during landing.#planecrash #Mumbai pic.twitter.com/Vt0M8INp5l
— Rahul Agarwal (@agarwal109) September 14, 2023
उड़ान संचालन को निलंबित कर दिया गया है और तीन घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य यात्रियों और चालक दल के बारे में जानकारी की प्रतीक्षा है.
घटना के बाद मुंबई फायर ब्रिगेड, पुलिस और हवाई अड्डे की बचाव और राहत टीम मौके पर पहुंच गई.
Cctv footage of charter flight skid on runway 27 at mumbai international airport. Three people injured in an accident #mumbai #mumbaiairport pic.twitter.com/Ad54IUCZ9A
— Preeti Sompura (@sompura_preeti) September 14, 2023
बताया जा रहा है कि यह विमान करीब 14 साल पुराना है और इसका संचालन वीएसआर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाता है.
आईएएनएस