मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे से फिसला निजी विमान, हादसे में 3 लोग घायल

The Hindi Post

मुंबई | विशाखापत्तनम से मुंबई आ रहा एक निजी व्यावसायिक विमान, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रन पर गुरुवार को फिसल गया. इस दुर्घटना में कम से कम तीन लोग घायल हो गए. विमान में छह यात्री और दो चालक दल के सदस्य थे.

वीटी-डीबीएल, एक चार्टर लियरजेट व्यावसायिक विमान है, जो लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त शाम करीब 5.30 बजे भारी बारिश हो रही थी और विजिविलिटी काफी कम थी. उसी दौरान यह हादसा हो गया.

उड़ान संचालन को निलंबित कर दिया गया है और तीन घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य यात्रियों और चालक दल के बारे में जानकारी की प्रतीक्षा है.

घटना के बाद मुंबई फायर ब्रिगेड, पुलिस और हवाई अड्डे की बचाव और राहत टीम मौके पर पहुंच गई.

बताया जा रहा है कि यह विमान करीब 14 साल पुराना है और इसका संचालन वीएसआर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाता है.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!