एक के बाद एक कई बहुमंजिला इमारतें ताश के पत्तों की ढह गई, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक दृश्य

The Hindi Post

हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. इस कारण इस पहाड़ी राज्य में तबाही जारी है. बारिश के चलते प्रदेश के कुल्लू में गुरुवार को कई बहुमंजिला इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

कुल्लू में नए बस स्टैंड के पास प्राकृतिक आपदा देखने को मिली. यहां एक के बाद एक 7 बहुमंजिला इमारतें सिर्फ 26 सेकेंड में धराशाई हो गई. बताया जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश के चलते इन इमारतों में दरारें आ गई थी.

इसलिए इन इमारतों को खाली करा लिया गया था. गुरुवार को 7 इमारतें ढह गई. राहत की बात यह थी कि इन इमारतों को पहले ही खाली कराया जा चुका था. इसलिए जनहानि नहीं हुई.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!