एक के बाद एक कई बहुमंजिला इमारतें ताश के पत्तों की ढह गई, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक दृश्य
हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. इस कारण इस पहाड़ी राज्य में तबाही जारी है. बारिश के चलते प्रदेश के कुल्लू में गुरुवार को कई बहुमंजिला इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
कुल्लू में नए बस स्टैंड के पास प्राकृतिक आपदा देखने को मिली. यहां एक के बाद एक 7 बहुमंजिला इमारतें सिर्फ 26 सेकेंड में धराशाई हो गई. बताया जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश के चलते इन इमारतों में दरारें आ गई थी.
#WATCH | Himachal Pradesh: Several buildings collapsed due to landslides in Anni town of Kullu district.
(Visuals confirmed by police) pic.twitter.com/MjkyuwoDuJ
— ANI (@ANI) August 24, 2023
इसलिए इन इमारतों को खाली करा लिया गया था. गुरुवार को 7 इमारतें ढह गई. राहत की बात यह थी कि इन इमारतों को पहले ही खाली कराया जा चुका था. इसलिए जनहानि नहीं हुई.
Massive landslide in #Kullu .. many feared trapped.. prayers for the people living here. #HimachalDisaster
(Video shared by a local reporter VD Sharma) pic.twitter.com/JdT6T0IK04
— Rishika Baruah (@rishika625) August 24, 2023
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क