चंद्रयान-3 की सफलता पर सोनिया गांधी ने दी प्रतिक्रिया, कहा – “इसरो की उत्कृष्ट क्षमताएं …”

Photo: IANS

The Hindi Post

कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को बधाई देते हुए कहा कि ‘इसकी उत्कृष्ट क्षमताएं दशकों में विकसित हुई हैं.’

इसरो अध्यक्ष एस. सोमनाथ को लिखे अपने बधाई पत्र में सोनिया गांधी ने कहा, “यह आपको बताने के लिए है कि कल (बुधवार) शाम इसरो की शानदार उपलब्धि से मैं कितनी रोमांचित हूं. यह सभी भारतीयों, विशेषकर युवा पीढ़ी के लिए बहुत गर्व और उत्साह की बात है.”

पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने कहा, “इसरो की उत्कृष्ट क्षमताएं दशकों में बनी हैं. इसरो के पास उल्लेखनीय नेतृत्व है और सामूहिक प्रयास की भावना ने इसे हमेशा प्रेरित किया है.”

उन्होंने कहा कि 60 के दशक की शुरुआत से आत्मनिर्भरता पर “टिके रहने” के कारण उल्लेखनीय सफलताएं मिली है.

उन्होंने कहा, “मैं पूरी इसरो बिरादरी को शुभकामनाएं देती हूं और इस महत्वपूर्ण अवसर पर इसके प्रत्येक सदस्य को हार्दिक बधाई देती हूं.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!