पंकज त्रिपाठी के पिता पंडित बनारस तिवारी का 99 साल की उम्र में निधन
मुंबई | अभिनेता पंकज त्रिपाठी के पिता पंडित बनारस तिवारी का 99 साल की उम्र में निधन हो गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंकज उत्तराखंड में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे जब उनके पिता का देहांत हुआ. वो अब बिहार के गोपालगंज स्थित अपने गांव वापस जा रहे हैं.
पंकज त्रिपाठी की टीम की ओर से आधिकारिक बयान में कहा गया, ”भारी मन के साथ यह कहना पड़ रहा है कि पंकज त्रिपाठी के पिता पंडित बनारस तिवारी अब दुनिया में नहीं रहे. उन्होंने 99 साल का स्वस्थ जीवन जीया. उनका अंतिम संस्कार आज किया जाएगा. पंकज त्रिपाठी फिलहाल गोपालगंज अपने गांव जा रहे हैं.”
पंकज की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘ओएमजी 2’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने रिलीज के दसवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 113.67 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसमें अक्षय कुमार और यामी गौतम भी लीड रोल में हैं.
आईएएनएस