खौफनाक : पहले बेटी की हत्या की, फिर बाइक से शव को बांधकर घसीटा, हैवान पिता गिरफ्तार

पंजाब के अमृतसर से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक पिता ने पहले तो अपनी 20 वर्षीय बेटी की हत्या कर दी और फिर उसके शव को मोटरसाइकिल से बांधकर सड़क पर घसीटता ले गया. इस पिता को अपनी बेटी के चरित्र पर शक था.
आरोपी ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने “आत्मसम्मान” के लिए ऐसा किया (बेटी की हत्या). उसने कहा कि उसकी बेटी ‘किसी के साथ एक दिन बाहर रूकी थी (घर के बाहर थी).’
आरोपी पिता ने माना कि उसने बेटी की हत्या की है. उसने यह भी कहा कि उसने जो किया है उससे कक्षा 6 और 7 में पढ़ने वाली लड़कियों को सबक मिलेगा.
जब आरोपी दलबीर सिंह को अदालत में लाया गया तो उसने पत्रकारों को बताया, “मैंने अपनी बेटी इसलिए मार डाला क्योंकि वह किसी के साथ बाहर रूकी थी.”
पुलिस के मुताबिक, मजदूरी करके अपना पेट पालने वाले दलबीर सिंह को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दलबीर ने कथित तौर पर घर से दूर एक दिन बिताने को लेकर गुरुवार को अपनी बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी.
In a shocking incident, a man allegedly killed his 20-year-old daughter and dragged her body from a bike in Muchal village in Amritsar. Later he abandoned body on a railway track. #CrimeAgainstWomen pic.twitter.com/CuJHpqhVzN
— Parteek Singh Mahal (@parteekmahal) August 10, 2023
परिवार के सदस्यों के अनुसार, दलबीर अपनी बेटी से नाराज था क्योंकि “वो बुधवार को घर से बिना किसी को कुछ बताए निकल गई थी और अगले दिन लौटी थी.”
आरोपी (दलबीर) के पिता जोगिंदर सिंह ने कहा कि जब मेरी पोती वापस आई तो दलबीर को बहुत गुस्सा आया. उसने बेटी को पीट डाला. बाद में उसने किसी धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी.
“जब हमने उसे बचाने की कोशिश की तो उसने हमें एक कमरे में बंद कर दिया और हमे भी जान से मारने की धमकी दी. बाद में दलबीर बेटी के शव को अपने साथ ले गया.”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)