“उनके दिमाग के हाल को तो देश लंबे समय से जानता है, लेकिन अब उनके दिल……”, राहुल गांधी पर बोले PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान गुरुवार को लोकसभा में राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि कल इस सदन में दिल से बात करने की बात कही गई थी. उन्होंने कहा, “उनके दिमाग के हाल को तो देश लंबे समय से जानता है. लेकिन अब उनके दिल का भी पता चल गया है. इनका मोदी प्रेम इतना जबर्दस्त है कि 24 घंटे सपने में भी मोदी आता है. उन्होंने कहा कि मैं अगर भाषण देते वक्त पानी भी पी लूं तो ये कहते हैं कि देखिए मोदी को पानी पिला दिया”.
दरअसल, बुधवार को लोक सभा में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि वो आज दिमाग से नहीं बल्कि दिल से बात करेंगे.
राहुल की इसी बात पर प्रधानमंत्री मोदी ने आज कटाक्ष किया है.
PM मोदी ने राहुल गांधी पर हमला जारी रखते हुए कहा, “मैं कांग्रेस की परेशानी समझता हूं. कई वर्षों से एक ही फेल प्रोडक्ट को बार-बार लॉन्च कर रहे हैं लेकिन लॉन्चिंग फेल हो जाती है. इसका नतीजा ये हुआ है वोटर्स के प्रति उनकी नफरत भी सातवें आसमान पर पहुंच गई है. उनकी लॉन्चिंग फेल होती है. वह नफरत जनता से करते हैं लेकिन PR वाले मोहब्बत की दुकान का प्रचार करते हैं. देश की जनता भी कह रही है कि ये है लूट की दुकान और झूठ का बाजार है.”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क