राजस्थान के मंत्री ने कहा – “हमारी सरकार महिला सुरक्षा में असफल हुई है”, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्री पद से किया बर्खास्त

The Hindi Post

नई दिल्ली | राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अपने ही मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को पद से बर्खास्त करने पर सवाल खड़ा करते हुए भाजपा ने पूछा है कि क्या कांग्रेस को महिला सुरक्षा पर भाषण देने का अधिकार है?

भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर अशोक गहलोत द्वारा बर्खास्त किए गए मंत्री के बयान को कोट करते हुए कहा कि ये सच है कि हमारी सरकार महिला सुरक्षा में असफल हुई है! मणिपुर के बजाय हमें खुद के गिरेबान में झांकना चाहिए!

ये बयान राजस्थान की कांग्रेस सरकार के एक मंत्री का है, वह भी सदन के पटल पर! सच बोलने के लिए कांग्रेस ने मंत्री को बर्खास्त भी कर दिया है. अब भी आपको लगता है कि कांग्रेस को महिला सुरक्षा पर भाषण देने के अधिकार है?

भाजपा ने अपने दूसरे ट्वीट में राहुल गांधी के चर्चित बयान ‘मोहब्बत की दुकान’ पर कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि ऐसा लगता है कि मोहब्बत की दुकान में ईमानदार ग्राहकों के लिए कोई जगह नहीं है. इस दुकान में केवल भ्रष्ट और झूठे लोगों का ही स्वागत है!

भाजपा ने ट्वीट कर कांग्रेस की पूर्ववती इंदिरा गांधी सरकार, कांग्रेस, राहुल गांधी और अशोक गहलोत पर एक साथ निशाना साधते हुए कहा, “महिला सशक्तीकरण, कांग्रेस शैली, इंदिरा गांधी से प्रेरित लोकतांत्रिक स्वभाव की झलक! राजस्थान सरकार में एक मंत्री को सच बोलने पर हटा दिया गया. ऐसा लगता है कि मोहब्बत की दुकान में ईमानदार ग्राहकों के लिए कोई जगह नहीं है. इस दुकान में केवल भ्रष्ट और झूठे लोगों का ही स्वागत है!”

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!