मणिपुर से एक और चौंकाने वाला मामला, बांस की छड़ियों से बनी बाड़ पर रखा था कटा हुआ सिर, वीडियो आया सामने

सांकेतिक फोटो (आईएएनएस/निसार मलिक)
मणिपुर में भीड़ द्वारा दो महिलाओं को नग्न घुमाने के वायरल वीडियो के बाद अब राज्य से एक और वीडियो सामने आया है जिसमें बांस की छड़ियों से बनी बाड़ पर एक व्यक्ति का कटा हुए सिर रखा दिख रहा है.
इंडिया टुडे NE की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में एक कुकी समुदाय के व्यक्ति का कटा हुआ सिर दिखाई दे रहा है. इस शख्स की पहचान डेविड थीक के रूप में हुई है. यह घटना बिष्णुपुर जिले की है.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 2 जुलाई को रात 12 बजे हुई एक झड़प के दौरान डेविड थीक की कथित तौर पर मौत हो गई थी.
बता दे कि महिलाओं को नग्न घूमाने और उनके साथ छेड़छाड़ करने के मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पांचवे आरोपी की गिरफ्तारी शनिवार को हुई.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क