जयपुर: 16 मिनट में आए भूकंप के तीन झटके, लोग घबरा के घरों के बाहर भागे, VIDEOS आए सामने
जयपुर | जयपुर में शुक्रवार को एक के बाद एक तीन भूकंप के झटके महसूस किए गए लेकिन किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, पहला झटका शुक्रवार सुबह 4.09 बजे आया. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.4 मापी गई।
दूसरा 3.1 तीव्रता का झटका सुबह 4.22 बजे आया, इसके बाद तीसरा 3.4 तीव्रता का झटका सुबह 4.25 बजे आया.
एक के बाद एक आए भूकंपों से राज्य की राजधानी के निवासियों में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.
What a scary day to witness such high magnitude #earthquake in #Jaipur.
Please be safe! pic.twitter.com/hGDgfCHYtL
— Jahnvi Sharma (@JahnviSharma01) July 20, 2023
#earthquake See the dogs on the street in deep sleep suddenly waking up #jaipur #भूकंप pic.twitter.com/oGYz942g9i
— Rameshwar Singh (@RSingh6969a) July 20, 2023
भूकम्प बहुत जोर का था, सुखद बात ये रही कि किसी प्रकार की अनहोनी ना हुई।#Jaipur pic.twitter.com/u3FDYTRLMJ
— चौधरी साब (@dcchoudhary197) July 21, 2023
भूकंप के बाद शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई.
आईएएनएस