राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कोर्ट ने किया तलब, जानिए क्या है यह मामला

Photo: Ravi Shankar Vyas/IANS

The Hindi Post

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को 900 करोड़ रुपये के क्रेडिट सोसायटी घोटाले के संबंध में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा दायर मानहानि मामले में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने तलब किया है. उन्हें 7 अगस्त को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है.

यह समन एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश जस्टिस हरजीत सिंह जसपाल ने जारी किया है.

इस साल अप्रैल में, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राऊज एवेन्यू कोर्ट का रुख किया था. उन्होंने दावा किया था कि मुख्यमंत्री ने उन्हें बदनाम किया और उन पर 900 करोड़ रुपये के संजीवनी क्रेडिट सोसायटी घोटाले में शामिल होने का झूठा आरोप लगाया.

शेखावत ने दावा किया था कि जब राजस्थान सरकार ने इस मामले की जांच की थी तो उनका नाम कहीं भी सामने नहीं आया था.

इसके बाद शेखावत ने दिल्ली कोर्ट में उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाकर CM अशोक गहलोत के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दायर किया था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!