सांसद रवि किशन की बेटी बनी ‘अग्निवीर’
भाजपा सांसद रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला डिफेंस फोर्स में शामिल हो गई हैं. अग्निपथ योजना के माध्यम से इशिता डिफेंस फोर्स का हिस्सा बनी है.
अग्निपथ योजना पिछले साल शुरू की गई थी.
अभिनेता से नेता बने रवि किशन ने अपनी बेटी के डिफेंस फोर्स में शामिल होने की इच्छा जताई थी. अब उनकी यह इच्छा पूरी हो गई है.
रवि किशन ने बेटी की इस उपलब्धि की जानकारी खुद ट्विटर पर शेयर की है.
इशिता शुक्ला की बात करें, तो वो अभी 21 साल की हैं. उनका जन्म जौनपुर में हुआ था. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के राजधानी कॉलेज से पढ़ाई की है. इशिता NCC में कैडेट रह चुकी हैं. उन्हें साल 2022 में NCC के एडीजी अवार्ड ऑफ एक्सिलेंस से नवाजा गया था.
अग्निपथ योजना क्या है?
भारतीय सेना के तीन अंगों – थलसेना, वायुसेना और नौसेना में क्रमश: जवान, एयरमैन और नाविक के पदों पर भर्ती के लिए रक्षा मंत्रालय अग्निपथ योजना लेकर आया था. इसमें भर्ती हो जाने के बाद कैंडिडेट्स को अग्निवीर के रूप में जाना जाता है. अग्निवीर का कार्यकाल चार साल का होता है. 17.5 साल से 21 साल की उम्र के लोग इस योजना के तहत भर्ती होने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क