UP: बिना अनुमति के फार्म हाउस पर चल रही थी पार्टी, मालिक के खिलाफ केस दर्ज

सांकेतिक तस्वीर (फोटो: हिंदी पोस्ट)

The Hindi Post

नोएडा | नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे इलाके में बने फार्म हाउस में बिना परमिशन पार्टी का आयोजन किया गया था. वहां पर जमकर शराब छलक रही थी. साथ ही साथ डीजे भी काफी तेज आवाज में बज रहा था.

इसका वीडियो जब सामने आया तो पुलिस ने संज्ञान लेते हुए फार्म हाउस मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पार्टी में रात दस बजे के बाद डीजे बज रहा था. जिला प्रशासन और आबकारी विभाग से इसकी अनुमति भी नहीं ली गई थी.

दरअसल, सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें अफ्रीकी मूल की एक महिला स्वीमिंग पूल के किनारे तेज संगीत पर डांस कर रही है. महिला के हाथ में एक गिलास है. साथ ही मेज पर रखे गिलास में भी शराब जैसा पदार्थ मिला हुआ दिख रहा है.

इस संबंध में जो ट्वीट किया गया था, उसमें एक पंपलेट भी है, जिसमें एक पार्टी का जिक्र है. पंपलेट में दिए गए मोबाइल नंबर पर पुलिस द्वारा बात की गई तो पता चला कि यह पार्टी ड्रीमलैंड फार्म हाउस सेक्टर-135 में आयोजित की गई थी. इसके मालिक मुनेंद्र चौहान उर्फ मिंटू निवासी छपरौली ने यह पार्टी 25 जून की रात को आयोजित की थी. इस पार्टी के लिए अनुमति नहीं ली गई थी.

नियमों का उल्लंघन करके यहां पर डीजे बजाया गया था, जो सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन है. पार्टी के लिए बार लाइसेंस भी नहीं लिया गया था. इस पार्टी में विदेशी मूल के भी कई लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है.

इस मामले में पुलिस ने फार्म हाउस के मालिक मुनेंद्र चौहान उर्फ मिंटू के खिलाफ धारा 188, 268, 291 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, पार्टी से आसपास के लोगों को परेशानी हो रही थी.

एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि जिस भी फार्म हाउस में बिना अनुमति के पार्टी आयोजित होगी, उनके संचालकों और मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी. ऐसे फार्म हाउस को चिन्हित किया जा रहा है, जहां पर ऐसी पार्टी आयोजित होती है.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!