कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या, इंडिया की वांटेड लिस्ट में था शामिल
चंडीगढ़ | खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. निज्जर को दो अज्ञात लोगों ने गुरु नानक सिख गुरूद्वारे के पार्किंग में गोली मार दी. इससे उसकी मौत हो गई. यह घटना ब्रिटिश कोलंबिया राज्य के Surrey शहर में घटी है.
हाल ही में भारत सरकार ने 41 आतंकियों की लिस्ट जारी की थी, उसमें हरदीप निज्जर का नाम शामिल था.
निज्जर गुरु नानक सिख गुरुद्वारे का अध्यक्ष था. जालंधर के एक गांव का रहने वाला निज्जर अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) से जुड़ा था, जो भारत में प्रतिबंधित है.
उसने ब्रैम्पटन शहर (कनाडा) में खालिस्तान जनमत संग्रह कराने में अहम भूमिका निभाई थी.
जालंधर में हिंदू पुजारी कमलदीप शर्मा की हत्या की साजिश के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले साल निज्जर समेत चार लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी.
पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों में कथित संलिप्तता को लेकर भारत ने कनाडा से निज्जर के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था. पिछले साल पंजाब पुलिस ने निज्जर के प्रत्यर्पण की मांग की थी.
जुलाई 2020 में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा निज्जर को ‘आतंकवादी’ के रूप में नामित किया गया था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)