रास्ता भटककर पाकिस्तान चली गई अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट, फिर क्या हुआ?
अमृतसर से अहमदाबाद जा रहा इंडिगो एयरलाइंस का एक विमान खराब मौसम के कारण भटककर लाहौर (पाकिस्तान) के पास चला गया. भारतीय हवाई क्षेत्र में वापस लौटने से पहले विमान गुजरांवाला (पाकिस्तान) जा पहुंचा. एयरलाइन की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. स्थानीय मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी.
पाकिस्तान के Dawn अखबार के अनुसार, 453 समुद्री मील की जमीनी गति के साथ भारतीय विमान ने शनिवार शाम करीब 7 बजकर 30 मिनट पर लाहौर में प्रवेश किया और रात 8 बजकर 1 मिनट पर वापस भारत लौटा.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि नागर विमानन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह एक सामान्य घटना है. उन्होंने कहा कि खराब मौसम में “अंतरराष्ट्रीय स्तर” पर इसकी अनुमति होती है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)