जांच में पता चला कैसे हुआ ओडिशा ट्रेन हादसा: रेल मंत्री

Photo By Biswanath Swain (IANS)

The Hindi Post

भुवनेश्वर | रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने ओडिशा के बालासोर जिले में हुए दुखद ट्रेन हादसे की जांच पूरी कर ली है और (हादसे के) मूल कारण की पहचान हो गई है.

दुर्घटनास्थल पर रेल यातायात बहाली के काम की निगरानी कर रहे वैष्णव ने कहा, “रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने अपनी जांच पूरी कर ली है और जल्द ही रिपोर्ट सौंपेंगे. दुखद ट्रेन दुर्घटना के मूल कारण की पहचान भी की जा चुकी है. जांच रिपोर्ट आने दीजिए लेकिन हमने घटना के कारणों और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ली है. यह इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण हुआ.”

उन्होंने कहा, “इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के लिए कौन जिम्मेदार है, यह जांच के दौरान पता चलेगा.” रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया क‍ि इसका कवच से कोई लेना-देना नहीं है.

रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के अनुसार मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है और यह बुधवार सुबह तक काम पूरा हो जाएगा.

दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) ने एक बयान में कहा कि दोनों यात्री ट्रेनों के सभी 21 कोच पटरी पर से हटा लिए गए हैं. मालगाड़ी के तीन डिब्बों और इंजन को हटाने का काम चल रहा है. पटरी को जोड़ने और बिजली के तार ठीक करने का काम साथ-साथ चल रहा है.

इस हादसे में कम से कम 288 लोग मारे गए है और 1,100 से अधिक लोग घायल हुए है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!