बुर्का पहन गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा शख्स, लोगों ने उठाया नकाब तो उड़े होश

The Hindi Post

कानपुर (उत्तर प्रदेश) | बुर्का पहनकर घर से निकले एक व्यक्ति को बच्चा चोर होने के शक में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जा रहा था.

पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने अपनी पहचान औरैया जिले के जगन्नाथपुर गांव निवासी शमशुद्दीन के पुत्र अंसार के रूप में बताई.

यह पूछे जाने पर कि उसने बुर्का क्यों पहना है, अंसार ने कहा कि वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने घाटमपुर आया था और उसने बुर्का इसलिए पहना ताकि लड़की के घरवाले उसे पहचान न सकें.

प्रेमिका से मिलने के बाद जब अंसार घर लौट रहा था, तो रास्ते में कुछ लोगों ने उसे रोक लिया और बुर्का हटा दिया. उन्होंने उसे बच्चा चोर समझ लिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने अंसार को हिरासत में ले लिया.

एसीपी घाटमपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने कहा कि लोगों ने बच्चा चोर होने के शक में एक व्यक्ति को पकड़ा था.

उस व्यक्ति ने कहा कि वह बुर्का पहनकर अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आया था, ताकि कोई उसे पहचान न सके.

एसीपी ने कहा, जांच चल रही है और उसके परिवार को बुलाया गया है.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!