समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक पर दलित महिला ने लगाया रेप का आरोप, FIR दर्ज

प्रतीकात्मक फोटो

The Hindi Post

आगरा (उप्र) | वर्तमान में जेल में बंद सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर यादव के खिलाफ दुष्कर्म और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया गया है.

FIR एक 25 वर्षीय दलित महिला की शिकायत पर दर्ज की गई है. महिला का आरोप है कि पूर्व सपा विधायक ने नौकरी देने के बहाने उससे चार साल पहले रेप किया था.

एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह ने कहा, “पीड़िता ने दावा किया है कि रामेश्वर यादव ने उसके साथ बलात्कार किया जबकि उसके (रामेश्वर यादव) छोटे भाई जोगेंद्र यादव ने उसके (महिला) साथ मारपीट की. FIR में आईपीसी की धारा 376, 354-बी, 323, 504, 506 के साथ-साथ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम की धाराएं लगाई गई है.”

एटा जिले के जैथरा पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में महिला ने दावा किया कि वह 2 फरवरी, 2019 को रामेश्वर के आवास पर गई थी और उनसे नौकरी के लिए अनुरोध किया था.

पीड़िता ने कहा, “उन्होंने मुझे शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद नौकरी देने का वादा किया था. शुरूआत में मुझे उनके घर पर घरेलू सहायिका के रूप में काम करने के लिए कहा गया. मैं नौकरी पाने की उम्मीद में घर का काम करने के लिए सहमत हो गई. एक दिन बाद, रामेश्वर मुझे घसीटते हुए अपने कमरे में ले गए. उसने मेरे साथ रेप किया और फिर मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी.”

“चार दिन बाद मैंने रामेश्वर के भाई जोगेंद्र को पूरी घटना सुनाई. मदद करने के बजाय, उसने मेरे साथ क्रूरतापूर्ण तरह से मारपीट की और मुझे निर्वस्त्र कर दिया. मैंने किसी तरह अपनी जान बचाई. मैंने बहुत हिम्मत करके पूर्व विधायक और उसके भाई के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.”

रामेश्वर और जोगेंद्र के खिलाफ 70 से अधिक मामले लंबित हैं. इनमें से अधिकांश केस पिछले पांच वर्षों में रजिस्टर हुए है.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!