राहुल गांधी ने मुरथल से चंडीगढ़ तक की ट्रक की सवारी, जानी ड्राइवरों की समस्याएं, VIDEO
नई दिल्ली | ट्रक ड्राइवरों से बात करने और उनकी समस्याओं को समझने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा के मुरथल से चंडीगढ़ तक एक ट्रक में यात्रा की.
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, वह रात करीब 11 बजे हरियाणा के मुरथल पहुंचे. मुरथल से वह रात करीब 12 बजे ट्रक में सवार हुए. इसके बाद ट्रक से यात्रा करके वह चंडीगढ़ पहुंचे.
मुरथल से चंडीगढ़ तक की अपनी यात्रा के दौरान, राहुल ने ट्रक चालकों से उनकी समस्याओं के बारे में बात की.
उन्होंने उनसे उन मुद्दों पर भी बात की, जो उन्हें सबसे ज्यादा परेशान करते हैं और उन्हें कैसे सुलझाया जा सकता है.
चंडीगढ़ पहुंचने के बाद राहुल गांधी फिर सड़क मार्ग से शिमला के लिए रवाना हो गए.
जननायक @RahulGandhi जी ट्रक ड्राइवर्स की समस्या जानने उनके बीच पहुंचे।
राहुल जी ने उनके साथ दिल्ली से चंडीगढ़ तक का सफर किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की सड़कों पर करीब 90 लाख ट्रक ड्राइवर्स हैं। इनकी अपनी समस्याएं हैं। इनके ‘मन की बात’ सुनने का काम राहुल जी ने किया। pic.twitter.com/Bma2BCjGpY
— Congress (@INCIndia) May 23, 2023
राहुल गांधी ने पिछले महीने दिल्ली की बंगाली मार्केट और जामा मस्जिद क्षेत्र का दौरा किया था और स्थानीय भोजन का आनंद लिया था.
इसके बाद वह मुखर्जी नगर गए थे जहां उन्होंने यूपीएससी उम्मीदवारों के साथ बातचीत की थी. इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने पीजी मेन्स हॉस्टल में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ दोपहर का भोजन किया था.
राहुल गांधी ने दिल्ली में शकूर बस्ती इलाके का भी दौरा किया था और झुग्गीवासियों से उनकी समस्याओं के बारे में बात की थी.
यहां की महिलाओं ने राहुल गांधी को अपने घरों पर बुलडोजर से धराशायी होने के डर के बारे में बताया था. उन्होंने पानी की उचित आपूर्ति नहीं होने, आवश्यक वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों और एलपीजी सिलेंडर खरीदने में असमर्थता जैसे मुद्दों के बारे में बात की थी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस