UPSC सिविल सर्विस फाइनल रिजल्ट जारी, इशिता किशोर ने किया टॉप
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी/UPSC) ने मंगलवार दोपहर को सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया. फाइनल रिजल्ट में कुल 933 कैंडिडेट्स नियुक्ति के लिए चयनित हुए हैं.
इशिता किशोर ने परीक्षा में टॉप किया है. दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया और तीसेर स्थान पर उमा हरति एन रही. चौथे स्थान पर स्मृति मिश्रा तो पांचवे पर मयूर हजारिका है. गौर करे तो टॉप 4 पोजिशंस पर लड़कियां काबिज हुई है.
इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
UPSC CSE प्रारंभिक परीक्षा 5 जून 2022 को हुई थी और इस परीक्षा के नतीजे 22 जून को जारी किए गए थे.
मुख्य परीक्षा 16 से 25 सितंबर तक आयोजित की गई थी और परिणाम 6 दिसंबर को घोषित किए गए थे.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क