अंडरपास में भरे बारिश के पानी में कार डूबी, इंफोसिस की इंजीनियर की मौत

Photo: Social Media

The Hindi Post

बेंगलुरु | बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जान चली गई. मृतका की पहचान 22 वर्षीया भानुरेखा के रूप में हुई है. भानुरेखा इंफोसिस में कार्यरत थी.

यह घटना बेंगलुरु के सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट स्थित केआर सर्किल के अंडरपास में पानी भर जाने से हुई.

पुलिस के अनुसार, भानुरेखा अपनी फॅमिली के साथ कार में थी. उसकी कार केआर सर्किल के अंडरपास में फंस गई. भारी बारिश के कारण पानी अंडरपास में जमा हो गया था. यही पानी कार में भर गया. इसी में भानुरेखा डूब गई.

उसको और उसके परिवार को सेंट मार्था अस्पताल ले जाया गया. आरोप है कि यहां भानुरेखा को जल्द इलाज नहीं मिला.

जैसे ही मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को इस घटना के बारे में जानकारी हुई वो अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने वहां भानुरेखा के परिवार से बात की.

मुख्यमंत्री ने कहा, “भानुरेखा विजयवाड़ा की रहने वाली थी. उसका परिवार बेंगलुरु आया हुआ था. अचानक भारी बारिश होने के कारण अंडरपास पानी से भर गया. चिकित्सकीय लापरवाही के आरोपों की जांच की जाएगी. अस्पताल के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि उन्होंने लापरवाही नहीं की. यदि उनकी लापरवाही पाई जाती है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.”

सरकार ने मृतका के परिवार को 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया है. उन्होंने कहा कि भानुरेखा के परिवार के सदस्यों का मुफ्त इलाज कराया जाएगा.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!