प्रयागराज के कटरा में फेंका गया बम, पुलिस जांच में जुटी
प्रयागराज की कटरा गोबर गली में बम फेंकने की घटना सामने आई हैं. इस घटना से कुछ समय के लिए सनसनी मच गई.
अतीक अहमद के वकीलों में से एक के घर के पास मंगलवार को एक गली में देसी बम फेंका गया. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ हैं.
प्रयागराज पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने ANI को बताया, “मौके पर पहुंचने पर पता चला कि हर्षित सोनकर, आकाश सिंह छोटू रानू और रौनक यादव के बीच कुछ विवाद था. इसके बाद, हर्षित सोनकर ने आकाश पर देसी बम से हमला किया था. किसी को चोट नहीं आई हैं. घटना दयाशंकर मिश्रा के आवास के पास हुई हैं. मिश्रा पर हमला की अफवाह झूठी है. मौके पर जांच की जा रही है और कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में हैं.”
#Prayagraj की गोबर गली कतरा में फेका गया देसी बम। किसी के घायल होने की खबर नहीं। दहशत फैलाने के उद्देश्य से फेंका गया देसी बम। कर्नलगंज पुलिस जांच में जुटी, बताते है कि इसी गली मे अतीक का वकील भी रहते है pic.twitter.com/I3D1EIqHzt
— Akash Savita (@AkashSa57363793) April 18, 2023
दयाशंकर मिश्रा, अतीक अहमद के वकील थे. अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात को हत्या कर दी गई थी.
#अतीक़ के वकील का बमबाजी को लेकर दिया गया बयान। पुलिस इस घटना से इंकार कर रही है और दो आपसी लोगों का झगड़ा बता रही है इसे https://t.co/hNXqarbwGD pic.twitter.com/5GANszBT8a
— Akash Savita (@AkashSa57363793) April 18, 2023
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क