UP: कक्षा 1 के छात्र ने प्लेग्रुप में पढ़ने वाली लड़की से किया रेप
मुजफ्फरनगर (उप्र) | उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक स्कूल में 10 साल के एक लड़के ने कथित तौर पर तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है जबकि लड़के को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
पीड़िता के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, लड़का शनिवार को लड़की को स्कूल की छत पर ले गया और कथित तौर पर उसके साथ रेप किया.
नाबालिग लड़का पहली कक्षा का छात्र है, जबकि लड़की प्लेग्रुप की छात्रा है. पुलिस ने बताया कि दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते हैं.
मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)