शादी की रात पिस्तौल से फायरिंग करने वाली दुल्हन फरार, पुलिस कर रही तलाश

Photo: Twitter@sirajnoorani

The Hindi Post

हाथरस (उत्तर प्रदेश) | हर्ष फायरिंग के मामले में आरोपी दुल्हन फरार हो गई है. कोतवाली हाथरस जंक्शन के एसएचओ गिरीश चंद गौतम ने कहा, ”हाथरस जंक्शन इलाके की रहने वाली रागिनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी के डर से वह फरार हो गई है. उसकी तलाश की जा रही है. हम उस व्यक्ति की भी पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं जिसने दुल्हन को फायरिंग करने के लिए पिस्तौल दी थी.”

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें एक दुल्हन पिस्तौल थामे और हवा में कई राउंड फायरिंग करती दिख रही है, जबकि उसका दूल्हा उसके बगल में चुपचाप बैठा है.

पुलिस ने 23 वर्षीय दुल्हन के खिलाफ शादी के दिन जश्न में फायरिंग करने के आरोप में केस दर्ज किया है.

हाथरस जिले के एक गेस्ट हाउस में शुक्रवार रात हुई इस घटना का दुल्हन के एक रिश्तेदार ने वीडियो रिकॉर्ड कर और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था.

इस वीडियो में एक अज्ञात व्यक्ति दुल्हन को पिस्तौल थमाते हुए दिख रहा है. इसके बाद दुल्हन फायरिंग करते हुए नजर आ रही हैं.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कहा, मामले की जांच की जा रही है.

हाथरस जंक्शन थाने के प्रभारी गिरीश चंद गौतम ने कहा कि जिसके नाम पर बन्दूक का लाइसेंस जारी किया गया था उस पर भी रविवार को मामला दर्ज किया गया है.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!