दुबई से मुंबई आ रही इंडिगो फ्लाइट में नशे में धुत 2 यात्रियों ने किया जमकर हंगामा, क्रू के सदस्यों को दी गालियां

फोटो: आईएएनएस (सांकेतिक तस्वीर)

The Hindi Post

नई दिल्ली | दुबई-मुंबई इंडिगो फ्लाइट में सवार दो यात्रियों ने, कई बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद शराब का सेवन करना जारी रखा. इसके बाद उन्होंने हंगामा किया और चालक दल और सह-यात्रियों के साथ गाली-गलौज की.

इंडिगो एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, “दुबई से मुंबई जाने वाली फ्लाइट 6E 1088 में यात्रा कर रहे दो यात्रियों को चालक दल की ओर से कई बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद वह शराब का सेवन करते रहे. दोनों नशे की हालत में थे. उन्होंने चालक दल और सह-यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया.”

प्रवक्ता ने आगे कहा, “इस व्यवहार के चलते उन्हें सीआईएसएफ कर्मियों को सौंप दिया गया. घटना के बाद पास के थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है. अन्य यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है.”

रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले से ही नशे में होने के बावजूद, दोनों यात्री शराब की मांग कर रहे थे. एक यात्री पालघर तो दूसरा कोल्हापुर का रहने वाला है.

उन्हें स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पर बाद में उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई.

अधिकारियों ने बताया कि नशे में धुत दोनों यात्री खाड़ी देश में एक साल तक काम करने के बाद भारत लौट रहे थे और जश्न के मूड में थे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!