प्रयागराज: दारागंज घाट पर हुआ उमेश पाल का अंतिम संस्कार
बसपा विधायक राजू पाल के मर्डर के मुख्य गवाह उमेश पाल की शुक्रवार को प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी. इस घटना से यूपी में कोहराम मच गया है. विपक्ष प्रदेश सरकार पर हमलावर है.
इस सब के बीच, आज यानि शनिवार को उमेश पाल के शव का पोस्टमॉर्टेम किया गया. इस पोस्टमॉर्टेम की वीडियोग्राफी भी कराई गई. पोस्टमॉर्टेम, डॉक्टर्स के एक पैनल ने किया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उमेश पाल की पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट में सात गोलियां लगने की बात कही गई है. सात में से छह गोलियां उमेश के शरीर को भेदकर बाहर निकल गई थी, जबकि एक गोली शरीर में ही फंसी मिली.
रिपोर्ट्स के अनुसार, सभी गोलियां पिस्टल से मारी गई थी.
पोस्टमॉर्टेम हो जाने के कुछ समय बाद ही उमेश के शव को धूमनगंज ले जाया गया और इसके बाद दारागंज घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी.
इस नृशंस हत्याकांड के दो CCTV फुटेज भी सामने आए है. इन फुटेज में देखा जा सकता है कि उमेश पाल को जान से मारने के लिए हमलावर कैसे घात लगाए हुए थे. उनका मकसद था कि किसी भी कीमत पर उमेश को जान से मार दिया जाए और ऐसा करने में हमलावर सफल भी रहे.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क