300 लोगों को लेकर अमेरिका से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान की स्वीडन में हुई आपात लैंडिंग

सांकेतिक तस्वीर (फोटो: हिंदी पोस्ट)

The Hindi Post

अमेरिका से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान की बुधवार को स्वीडन के स्टॉकहोम हवाईअड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. ऐसा विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद करना पड़ा. एक इंजन में तेल रिसाव होने के कारण विमान को डायवर्ट किया गया था और फिर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान में 300 यात्री थे. सभी सुरक्षित हैं.

DGCA के मुताबिक, एयर इंडिया के बोइंग 777-300ER फ्लाइट ने अमेरिका के नेवार्क से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. तभी विमान के इंजन-2 से ड्रेन मास्ट से फ्यूल लीक हुआ. इस वजह से एक इंजन को बंद करना पड़ा. जिसके बाद विमान को स्टॉकहोम एयरपोर्ट में सुरक्षित लैंड कराया गया.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!