दिग्गज अभिनेता जावेद खान अमरोही का निधन, आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ में आए थे नजर

The Hindi Post

अभिनेता जावेद खान अमरोही का मंगलवार को मुंबई में निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता को सांस लेने में तकलीफ थी. वह 60 वर्ष के थे.

जावेद खान के एक करीबी सूत्र ने टाइम्स नाउ को बताया, “जावेद खान सांस लेने की समस्या से पीड़ित थे और पिछले एक साल से बिस्तर पर थे.”

उन्हें ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ (Once Upon A Time In Mumbai), ‘चक दे इंडिया’ (Chak De India), ‘लगान’ (Lagaan) और ‘अंदाज अपना अपना’ (Andaaz Apna Apna) जैसी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता था.

जावेद अमरोही फिल्म इंडस्ट्री का अहम हिस्सा थे. उन्होंने शाहरुख खान की ‘चक दे इंडिया’ और आमिर खान की ‘लगान’ जैसी कुछ फिल्मों में अभिनय किया था. जावेद ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया था. उन्होंने करीब 150 फिल्मों में काम किया था. उन्होंने कई TV धारावाहिकों में भी अभियान किया था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!