PM नरेंद्र मोदी की दौसा यात्रा से पहले 1000 किलो विस्फोटक बरामद, एक शख्स गिरफ्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान दौरे से कुछ दिन पहले दौसा (राजस्थान) में भारी मात्रा में विस्फोटक मिला हैं. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के दौसा-सोहना खंड का उद्घाटन करने के लिए PM मोदी 12 फरवरी को दौसा जाएंगे. उनकी दौसा यात्रा से ठीक पहले विस्फोटक बरामद होने से हड़कंप है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सदर थाने के अधिकारियों ने भांकरी रोड से करीब 1000 किलो विस्फोटक बरामद किया है. इन विस्फोटकों के साथ दौसा निवासी राजेश मीणा को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी के कब्जे से डेटोनेटर बरामद हुआ हैं. इसके अलावा 65 डेटोनेटर, 360 विस्फोटक छर्रे और 13 तारे भी बरामद हुई हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, पूछताछ के शुरूआती दौर में आरोपी ने बताया कि विस्फोटक खनन में इस्तेमाल किया जाना था. हालांकि, पुलिस कोई चांस नहीं ले रही है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी का दौसा आने का कार्यक्रम है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क