भाजपा के तीन नेताओं को मिली वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा

सांकेतिक तस्वीर (पिक्साबे)

The Hindi Post

नई दिल्ली | गृह मंत्रालय ने बीजेपी के तीन नेताओं को वीआईपी सुरक्षा देने का फैसला किया है. सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार ने भाजपा नेता नलिन कोहली, ऋतुराज सिन्हा और अभय गिरी को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. बताया जा रहा है कि पूर्वोत्तर के राज्यों में हो रहे चुनाव के चलते इन्हें ये सुरक्षा प्रदान की गई है.

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने खतरे का आंकलन करने के बाद भाजपा से जुड़े तीन नेताओं नलिन कोहली, ऋतुराज सिन्हा और अभय गिरी को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का फैसला लिया है. सूत्रों के अनुसार नगालैंड चुनाव के चलते ये सुरक्षा प्रदान की गई है. नलिन कोहली बीजेपी नगालैंड के राज्य प्रभारी भी हैं.

वीआईपी सुरक्षा मिलने के बाद अब इन नेताओं के साथ केंद्रीय बल के कमांडों तैनात रहेंगे. बता दें कि खुफिया ब्यूरो की तरफ से सुरक्षा संबंधी खतरों को देखते हुए देश के वीवीआईपी और अन्य क्षेत्रों के लोगों को 5 कैटिगिरी की सुरक्षा दी जाती है. इसी के तहत इन नेताओं को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!