अजब-गजब: द्वारचार के समय दूल्हा नहीं गिन पाया रुपये, दुल्हन ने किया शादी से इनकार

सांकेतिक तस्वीर | Pixabay

The Hindi Post

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं. यहां एक दुल्हन ने दूल्हे के नोट गिनने में असफल रहने पर शादी तोड़ दी. काफी हंगामे के बाद, बारात को वापस जाना पड़ा.

दरअसल, हुआ यह कि शादी की रस्मों के दौरान पुजारी को लड़के के व्यवहार पर शक हुआ. उन्होंने इसकी जानकारी, लड़की ने परिवार वालों को दी.

इसके बाद दुल्हन तुरंत स्टेज से उतर पर चली गई. इसको लेकर दोनों परिवारों के बीच कहासुनी हो गई और पुलिस को बुलाया गया.

दुल्हन के परिवार ने दावा किया कि शादी के दिन तक वे इस बात से अनजान थे कि 23 वर्षीय दूल्हा ‘मानसिक रूप से कमजोर’ है.

दुल्हन के भाई मोहित ने कहा, “शादियां आमतौर पर नेक नीयत से होती हैं और हमारे मामले में मध्यस्थ एक करीबी रिश्तेदार था. इसलिए हमने उस पर भरोसा किया और उस लड़के से पहले नहीं मिले. जब पुजारी ने हमें उसके अजीब व्यवहार के बारे में बताया तो हमने एक परीक्षण करने का फैसला किया. हमने उसे 10 रुपए के 30 नोट दिए और गिनने को कहा. दूल्हा नोट गिन नहीं सका. इसके बाद रीता ने शादी से इनकार कर दिया.”

लड़की के शादी से इंकार करने के बाद दोनों परिवारों के बीच गरमागरम बहस शुरू हो गई. मामला पुलिस तक जा पहुंचा. पुलिस ने बीच-बचाव का प्रयास किया लेकिन दुल्हन नहीं मानी तो बारात को वापस लौटना पड़ा.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!