तुनिशा शर्मा मौत मामला: कोर्ट ने आरोपी शीजान खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया

The Hindi Post

अपनी को-एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में TV अभिनेता शीजान मोहम्मद खान पुलिस की गिरफ्त में है. आज (शनिवार) उनकी पुलिस कस्टडी खत्म हो रही थी इसलिए उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश किया गया. कोर्ट ने शीजान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. यह आदेश महाराष्ट्र में स्थित वसई कोर्ट ने दिया.

शीजान को 26 दिसंबर को पालघर जिले में वालीव पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

टीवी सीरियल “अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल” की अभिनेत्री तुनिशा शर्मा 24 दिसंबर को वसई के पास शो के सेट पर मेकअप रूम में फांसी के फंदे से झूलती मिली थी. उन्होंने कथित तौर पर फांसी लगा ली थी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, तुनिशा की मां वनिता ने आरोप लगाया है कि तुनिशा ने एक बार शीजान का फोन चेक किया था और उसने उसे (शीजान) किसी और लड़की से बात करते हुए पकड़ लिया था. इसके बाद दोनों में झगड़ा हुआ था. वनिता ने दावा किया कि इसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हुआ था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!