सुखोई लड़ाकू विमान से ब्रह्मोस मिसाइल के नए अवतार का हुआ सफल परीक्षण

प्रतीकात्मक फोटो/फोटो क्रेडिट: (इंग्लिश पोस्ट)

The Hindi Post

भारतीय वायु सेना ने आज (गुरुवार), एसयू-30एमकेआई (SU-30MKI) लड़ाकू विमान से ब्रह्मोस (Brahmos) एयर लॉन्च मिसाइल के विस्तारित रेंज संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. इस मिसाइल को एसयू-30एमकेआई लड़ाकू विमान से दागा गया. यह परीक्षण बंगाल की खाड़ी में किया गया.

यह इस मिसाइल का एंटी-शिप वैरियंट था. यानि इस मिसाइल का टारगेट था एक शिप (जहाज). इसने अपने लक्ष्य (शिप) पर सटीक प्रहार किया.

इस मिसाइल से दुश्मन के जहाजों को डुबोया जा सकता हैं या उन्हें पूरी तरह नष्ट किया जा सकता हैं.

यह मिसाइल 400 किलोमीटर की रेंज में किसी भी लक्ष्य को मार गिराने में सक्षम हैं.

इस उपलब्धि को IAF, भारतीय नौसेना, DRDO, BAPL और HAL के एक टीम प्रयास के माध्यम से हासिल किया गया.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!